डिवाइन फैथ फ़ेलोशिप सोसाइटी द्वारा प्रकाशित
Peer Reviewed & Refereed Journal
ISSN 2583-1992

हिन्दी साहित्य की सेवा में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक ऑनलाइन त्रैमासिक पत्रिका
हमारे विषय में
ई – प्रदीप डिवाइन फैथ फैलोशिप सोसाइटी द्वारा प्रकाशित हिन्दी साहित्य की सेवा में हिन्दी की एक साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक ऑनलाइन त्रैमासिक पत्रिका एवं ई - जर्नल हैं।
इस पत्रिका का प्रकाशन 2021 से प्रारम्भ किया जा रहा है ।
इस ई - पत्रिका के प्रकाशन का उद्देश्य हिन्दी साहित्य के साहित्यकारों एवं हिन्दी के नव लेखकों को एक साहित्यक मंच प्रदान करना एवं सृजन के प्रत्येक क्षेत्र में विमर्श के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विषयों को पाठकों के समक्ष रखना है।
इस ई-पत्रिका में शोध आलेखों के साथ - साथ हिन्दी की अन्य विधाओं जैसे कविता, कहानी, आलेख, संस्मरण, पुस्तक समीक्षा, साक्षात्कार, यात्रावृत, लघुकथा को भी स्थान दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त साहित्य, कला, मीडिया, शोध, शिक्षा, दलित एवं आदिवासी, किन्नर, समसामायिक विमर्श, अनुवाद, एवं प्रवासी साहित्य आदि विषय भी इसके अंतर्गत रखे गए हैं ।
मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास भी हैं कि भविष्य में यह ई - पत्रिका हिन्दी भाषा एवं साहित्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी । साथ ही मुझे इस बात का भी विश्वास है कि आप सभी विद्वान् साहित्यकारों का प्रेम, परामर्श, सहयोग एवं आशीर्वाद मुझे समय–समय पर प्राप्त होता रहेगा।
-डॉ. राहुल उठवाल (संस्थापक एवं प्रधान संपादक)